- केडी डेंटल कालेज एंड हास्पीटल ने कोसीकलां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में दांतों और आंखों की जांच कर समझायीं सावधानियां
- आरके एजुकेशनल हब के चैयरमेन डा. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल बोेले- नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जनता स्वास्थ्य का ध्यान रखे
मथुरा। केडी डेंटल कालेज एंड हास्पीटल के तत्वावधान में बीते दिवस कोसीकलां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में दांतों और आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। इस शिविर में केडी डेंटल एंड मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने 1180 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया। परीक्षण के छात्र-छात्राओं को निशुल्क दवाओं का वितरण भी केडी डेंटल कालेज की ओर से कराया गया।
केडी डेंटल कालेज एंड हास्पीटल के प्रधानाचार्य डा. मनेश लाहोरी ने बताया कि शिविर में कालेज की ओर से दर्जनों चिकित्सकों को सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां भेजा गया। चिकित्सकों ने बच्चों को दांतों और आंखों की जांच कर सावधानियां समझाकर जागरुक किया। साथ ही बच्चों की आंखों और दांतों की परेशानी के अनुसार केडी डेंटल कालेज की ओर से निशुल्क दवाओं का वितरण किया। 1180 छात्र-छात्राओं की आंखों और दांतों का परीक्षण कर उनको जरुरत के अनुसार निशुल्क दवा भी बांटी गई।
आरके एजुकेशनल हब के चैयरमेन डा. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जनता को ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में दवा लेकर इलाज कराना चाहिए। नियमित रुप से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जनता अपने स्वास्थ्य का ध्यान अच्छी तरह से रख रखती है।
फोटो परिचय-केडी डेंटल मेडिकल कालेज के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां में आयोजि निशुल्क शिविर में जांच करते चिकित्सक।
Leave a Reply