- 18 बिजलीघरों पर 30 प्रतिशत क्षमता की वृद्धि
- मा0 सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न
- विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में विशेष प्रगति से संतुष्ट
मथुरा। जिला विद्युत समिति की बैठक मा0 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक को संबंोधित करते हुए विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में विशेष प्रगति पर कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है वह सराहनीय हैं। इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुॅच रहा है। हर घर में विद्युत कनेक्शन होने से एक तो विद्युत चोरी रूकेगी साथ ही आमजन को विद्युत सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अर्थात घर-घर को बिजली से प्रकाशमान करना सरकार का सपना पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे हैं उन्हें मेन्टीनेस रखना बहुत जरूरी है।
उन्होंने जनपद में 07 नये बिजलीघर स्वीकृत होने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए जनपद में निरन्तर प्रगति के साथ कार्य करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त 18 बिजलीघरों पर 30 प्रतिशत क्षमता की वृद्धि होने पर कहा कि इससे लो वोल्टेज की समस्या बहुत हद तक समाधान होगा और आमजन को भरपूर विद्युत आपूर्ति मिलेगी। जनपद में 650 किसानों को टूय्बेल के कनेक्शन दिये जाने पर एक उपलब्धि बताया। ट्रान्सफार्मर खराब होने की दशा में निर्धारित समय के अन्दर सही कराना भी उपलब्धि है।
अधीक्षण अभियंता ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य योजना) की प्रगति के संबंध में अवगत कराया कि विगत 17 दिसम्बर 2017 को भारत सरकार द्वारा उ0प्र0 सरकार के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को निःशुल्क एवं अन्य परिवारों को 50 रू0 मासिक पर घरेलु कनेक्शन निर्गत किये जाने हेतु इस योजना का शुभारम्भ कियाा गया था, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा गरीब परिवारों को मीटर, केबिलकिट, एलईडी बल्ब लगाकर कनेक्शन निर्गत किये जा रहे हैं। इस संबंध में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 14 अप्रैल से 05 मई 2018 तक चलाये गये विशेष अभियान के दौरान जनपद के चयनित 24 ग्रामों में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को 1753 नग एवं अन्य को 890 कुल 2663 संयोजन अविद्युतीकृत घरों को विद्युत कनेक्शन निर्गत कर विद्युतीकृत किया गया। इस प्रकार सौभाग्य योजना में कुल गरीब परिवारों को 4460 एवं अन्य को 6403 कुल 10863 नये संयोजन निर्गत किये जा चुके हैं।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने जिला विद्युत समिति की गत बैठक दिनांक 05 अगस्त 2017 में उठाये गये बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करते हुए समिति को अवगत कराया कि मोतीकुंज में झूल रहे तारों को ठीक करा दिया गया है। आदर्श गांव रावल में विद्युत कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करा दिया गया है। गांव रावल एवं वृन्दावन में पोलों को कलर से पेंट करा दिया गया है। पंकज ढाबा एनएच-2 के पास जा रही लाइन को रोड़ पर लाये जाने का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। ब्लाॅक बल्देव के ग्राम दौलतपुर में नीचे तारों को ठीक कराने के साथ ही नया कार्य भी कराया गया है।
योजना के अन्तर्गत 20 फीडरों पर कराये जा रहे कार्यों के संबंध में फीडरों की सूची उपलब्ध करा दी गई। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के 206 ग्रामों में बल्देव ब्लाॅक के ग्राम हथकौली के दो मजरों नगला कोल्हू एवं छिबरऊ का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।
अधीक्षण अभियंता ने बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का नाम परिवर्तित कर पण्डित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना हो गया है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद के 1182 ग्रामों एवं मजरों के विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है, जिसमें से 1099 ग्राम एवं मजरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 1044 ग्राम/मजरों को ऊर्जीकृत कर दिया गया है तथा 15513 बीपीएल संयोजन भी दिये जा चुके हैं। शासन के आदेशानुसार और एपीएल/बीपीएल संयोजन देने हेतु हर गुरूवार को इन ग्रामों में ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन देने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन दिये जा सकें। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी के 06 नये उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य भी किया जाना है, जिसके अन्तर्गत नवादा, मांट, पचावर, बाजना, दलौता, धनौता उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा 11 केवी के 20 नये फीडरों के निर्माण का कार्य भी किया जाना है, जिसमें से 10 नये फीडरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष 10 फीडरों पर कार्य प्रगति पर है।
विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह ने क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने समस्या समाधान के लिए पूर्णतः आस्वस्त किया। बैठक में प्रभारी डीएम/सीडीओ रामनिवास गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सुबोध शर्मा, राघवेन्द्र यादव, अधिशासी अभियंता/नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ए0के0 पाण्डेय, ए0के0 त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि रवि यादव, शील चैधरी सहित विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।
Leave a Reply