आज निपटा लें बैंक के सारे काम, अगले दो दिन होगी दिक्कत

नई दिल्ली। आज ही आप अपने बैंक के ंसारे काम निपटा लें। कल और परसों पर नहीं छोड़ें। 30 और 31 तारीख को सभी सरकारी बैंकों की हड़ताल होने वाली है। सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों ने 30 और 31 मई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारी और अधिकारी इंडियन बैंक्स असोसिएशन (आईबीए) द्वारा सैलरी में की गई मात्र 2 प्रतिशत बढ़त के खिलाफ 30 मई से दो-दिन की हड़ताल पर जा रहें हैं। आपको अगर बैंक से जुड़ा कोई कामकाम इसी महीने निपटाना जरूरी है, तो उसे कल तक निपटा लें, क्योंकि 30 और 31 मई को सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं। इसके चलते आपको लेन-देन में दिक्कत आ सकती है।
आपको बता दें कि बैंक‍ यूनियनों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने उनके वेतन में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। 5 मई को लाए गए इस प्रस्ताव में 31 मार्च, 2017 तक वेज बिल कॉस्ट में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है। साथ ही आईबीए ने यह भी कहा था कि इस प्रस्ताव में अधिकारियों द्वारा संशोधन की गुंजाइश भी केवल क्लास III तक के अधिकारियों पर लागू होगी। बैंक यूनियन इसी प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन के संयोजक, देविदास तुलजापुरकर ने हड़ताल के पक्ष में बोलते हुए कहा, ‘एनपीए की वजह से ही बैंकों को इतना घाटा हुआ है। इसके लिए बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं। पिछले तीन सालों में बैंक कर्मचारियों ने मुद्रा, जन-धन, नोटबंदी, अटल पेंशन योजना के दौरान काफी काम किया है। इससे वर्कलोड काफी बढ़ा है।’इससे पहले, नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच लागू सैलरी के समझौते में कर्मचारियों को 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी गई थी। इस हड़ताल में यूएफबीयू, 9 यूनियन की संयुक्त ईकाई शामिल हैं। जिनमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कन्फिडिरेशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन और नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स शामिल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*