यूपी-बिहार-झारखंड में आफत की आंधी, 35 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड पर कुदरत का कहर टूटा है। सोमवार शाम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी के साथ तेज़ बारिश और ओले गिरे। मौसम के कहर में 35 लोगों की मौत हो गई। बिहार में बारिश से दीवार गिरने और बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं झारखंड में भी 14 लोगों की जान चली गई। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। उत्तर प्रदेश में भी बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यूपी में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी। जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*