पुलिस ने किया खुलासा, एक हत्यारा गिरफ्तार, दो फरार -पुरानी रंजिश के चलते आगरा की जेल में बंद चंद्रकिशोर ने दी थी सुपारी
वृंदावन। वीती 15 मई रात्रि दस बजे नगर में अटल्ला चुंगी के पास बीमा एजेंट और ट्रेवल एजेंसी संचालक रूपकिशोर उर्फ रूपा की हत्या सुपारी लेकर की गई थी। ये सुपारी पुरानी रंजिश के चलते आगरा की जेल में बंद चंद्रकिशोर उर्फ गुडडा गुरू ने जेल में ही बंद मनोज उर्फ मन्नू यादव को दी थी। इसके लिए पांच लाख की धनराशि तय हुई।
मनेाज ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए सत्यवीर निवासी गढी निर्भया फिरोजाबाद को जिम्मेदारी दी। सत्यवीर ने इस कार्य को करने के लिए विकास राणा निवासी दिनौली थाना टूंडला और संदीप यादव निवासी नगला हरीश चंद्र को तैयार कर लिया। इस काम के लिए तीन लाख रूपये मिलने की बात कही। पुलिस ने पानीगांव तिराहे से संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। यहां से विकास और सत्यवीर भागने में सफल रहे। संदीप ने इस पूरी कहानी से पर्दा उठा दिया। संदीप ने बताया कि वो पहले भी सत्यवीर के साथ तीन बार रूपा को मारने के लिए वृंदावन आए लेकिन सफल नहीं हो सके। 15 मई को उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग में लाए गए तमंचे को भी बरामद कर लिया है।
Leave a Reply