
जयपुर। किसानों की 10 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन हैं। जयपुर से हड़तालियों एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सरकारी खरीद वाले दूध के ट्रक को ज़बरन रोका और सारा दूध ज़मीन पर बहा दिया। बताया जा रहा है कि हड़ताल कर लोगों ने दूध ले जा रही गाड़ी को रोका और उसे सुनसान इलाके में ले गए। सारा धूध फैला दिया। जिस दौरान दूध को बहाया जा रहा था तो वाहन ले जा रहा व्यक्ति मदद की गुहार लागता रहा लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद जयपुर डेयरी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। हरमाड़ा, कालाडेर और जोबनेर थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस को जबर्दस्ती सरकारी खरीद वाले दूध के टैंकर को लूटने का वीडियो भी बतौर सबूत दिया गया है। जयपुर डेयरी का आरोप है कि जबरन डेरी के ट्रक को रोका और हज़ारो लीटर दूध बहा दिया गया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Leave a Reply