
मुंबई । डांसिंग स्टार डब्बू अंकल के डांस के मुरीद सलमान खान भी हो गए हैं। सलमान खान ने डब्बू और उनकी फैमिली से खासतौर पर मुलाकात की। डब्बू अंकल ने परिवार के साथ रियलिटी शो दस का दम में शिरकत किया। सलमान खान से मिलने की खुशी डब्बू अंकल ने सोशल मीडिया पर जाहिर की।
मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल के वायरल हुए डांस वीडियो ने उनके सितारे बुलंद कर दिए हैं। उन्होंने लिखा है- ”मैंने और मेरे परिवार ने सलमान भाई से दस का दम के सेट पर मुलाकात की। ”
आपको बता डब्बू अंकल के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद उन्हें एक इंश्योरेंस कंपनी ने एड के लिए साइन किया। जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
Leave a Reply