ब्रज क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिदिन डिप्लोमा में प्रवेश् के लिए आना शुरू कर दिया है
मथुरा। उत्कृष्ट व रोज़गारपरक तकनीकी शिक्षा एवं श्रेश्ठ प्लेसमेन्ट के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में ब्रज क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिदिन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रतिदिन आना शुरू कर दिया है। छात्र प्रवेश से पहले संस्थान लैबों को परख कर छात्रवृत्ति से संबंधित अन्य जानकारियां बारीकी से ले रहे हैं।
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए गत दिवस सैकड़ों की संख्या में 10वीं और 12वीं पास युवाओं ने प्रवेष परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा में अलीगढ, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, वृंदावन एवं मथुरा सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थियों ने पॉलीटैक्निक संस्थान का भ्रमण भी किया। इसके अन्तर्गत उन्होंने विभिन्न कार्यषालाओं, क्लास रूम, कम्प्यूटर सेंटर एवं उन्नत पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को परखा। आगामी होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रवेश के लिए भी विद्यार्थियों ने काफी संख्या में आना शुरू कर दिया है।
संस्थान में भ्रमण के दौरान पॉलीटैक्निक संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. विकास कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि पिछले 20 वर्षों से देश-विदेश की कई नामी-गिरामी कम्पनियाँ विश्वविद्यालय में छात्रों के चयन के लिए आ रही हैं। यही कारण है कि जीएलए विश्वविद्यालय का प्लेसमेन्ट ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। कम्पनियों में डिप्लोमा किये हुए कर्मचारियों की मांग अधिक है। इसलिए अधिकतर कम्पनियों ने डिप्लोमा छात्रों के प्लेसमेंट के लिए सम्पर्क साधन शुरू कर दिया है।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से प्राचार्य प्रो. डॉ. दिवाकर भारद्वाज ने चर्चा करते हुए सलाह दी और उन्हें बताया कि सभी विद्यार्थी किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उस संस्थान की पूरी जानकारी एकत्रित करें। इसमें मुख्य रूप से संस्थान के अध्यापकगण, उनकी अध्यापन शैली, प्रयोगशालायें एवं उनमें उपलब्ध उपकरण, संस्थान की विशालता, संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों का शैक्षणिक माहौल एवं संस्थान में रह रहे छात्रों के लिए हॉस्टल एवं मैस सुविधा, मेडिकल सुविधा, खेल-कूद के लिए मैदान एवं खेल-कूद सामग्री आदि बातों की जानकारी लेना आवश्यक है।
इन कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पॉलीटेक्निक संस्थान में तीन वर्शीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेषन इंजीनियरिंग तथा एक वर्शीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग, डिप्लोमा सीएनसी एण्ड केम, डिप्लोमा इन टूल एण्ड डाई मेकिंग में प्रवेष प्रक्रिया षुरू हो चुकी है।
Leave a Reply