मध्य प्रदेश: पत्नी के सामने दलित किसान को जिंदा जलाया

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया तहसील के परसोरिया घाटखेड़ी गांव में एक दलित किसान की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई है। दबंगों ने पत्नी के सामने ही दलित को जिंदा जलाया दिया। मरने वाले दलित किसान की उम्र 70 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव है। गांव में शांति बहाली के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना राजधानी से सटे बैरसिया तहसील के परसोरिया घाटखेड़ी गांव की है, जहां चार दबंगों ने गुरुवार को 70 साल के दलित किसान किशोरीलाल जाटव को उनकी पत्नी के सामने ही पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। किसान का कसूर इतना था कि उन्होंने अपनी पट्टे की जमीन को जोत रहे दबंगों का विरोध किया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। शाम तक छानबीन करने की बाद पुलिस ने रात करीब 11:30 बजे चारों आरोपियों को गांव के पास से ही हिरासत में ले लिया।
मृतक किसान किशोरी लाल के बेटे ने बताया कि 2002 में सरकार ने 3.5 एकड़ जमीन पर हमें पट्टा दिया था। तभी से इस पर हम खेती कर रहे थे। किसान के बेटे ने बताया कि उसकी मां चिल्लाती रही, पर किसी ने उनकी नहीं सुनी। बाद में मां भागकर घर आई और उन्होंने उसे पूरी घटना बताई। हम आनन-फानन में पिताजी को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*