अब मोदी कहेंगे, स्विस बैंक में जमा धन है व्हाइट मनी: राहुल गांधी

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से स्विस बैंक में काले धन के 50 फीसदी बढ़ने के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर एक के बाद एक कई हमले बोले हैं।एक अखबार ने रिपोर्ट छापी है कि स्विस बैंक में भारतीयों का काला धन 50 फीसदी हो गया है और यह अब बढ़कर 7000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की काला धन पर चुटकी लेते हुए कहा है कि यह काला नहीं बल्कि सफेद धन है।राहुल ने ट्वीट कर कहा कि 2014 में उन्होंने कहा मैं स्विस बैंक से सारा काला धन ले आउंगा और जिससे हर भारतीय के एकाउंट में 15 लाख रुपये जमा हो जाएगें। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पीएम 2016 में भारत को कालाधन से निजात दिलाने के लिए नोटबंदी लाए।फिर राहुल ने तंज कसते हुए लिखा है कि स्विस बैंक में जो 50 फीसदी इजाफा हुआ है वह काला धन नहीं है बल्कि सफेद धन है। वह मजाकिया लहजे में लिखते हैं कि अब 2018 है और स्विस बैंक में 50 फीसदी का उछाल आया है और यह सफेद धन है। स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*