खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा में डाला खलल, फिर रोकी गई यात्रा

नई दिल्ली। पवित्र अमरनाथ यात्रा पर एकबार फिर मौसम ने खलल डाला है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह से रोक दी गई है। खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका गया है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है।
आपको बता दं कि 28 जून को यात्रा के पहले दिन से ही बारिश हो रही है। जिससे लगातार तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम की वजह से ब्रेक लगा है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा रोक दी गई है। पवित्र गुफा के रास्ते में करीब 100 मीटर का ट्रैक बारिश में बह गया। इसके अलावा छोटे-छोटे पुल भी तेज धार में बह गए हैं।
इससे पहले खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा के पहले दिन ही भारी व्यवधान पैदा किया, जिसके चलते सिर्फ 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए। खराब मौसम और आतंकी खतरे के बावजूद श्रद्धालुओं का हौसला डिगा नहीं है। 60 दिन की इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा। ‘रक्षाबंधन’ का त्योहार भी इसी दिन पड़ रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*