नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी मुंबई की लोकल ट्रेनों में मोबाइल चोरी करते थे। इन चोरी किए मोबाइलों को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेज देते थे। सबसे बड़ी बात यह है कि मोबाइल को गाय के जरिए सीमा पार भेजा जाता था, जिससे कोई पकड़ न सके।
मुंबई पुलिस ने इस गैंग के मुखिया मुकेश कुमार महतो (31) के साथ उसके दो सहयोगियों इस्तिखार शेख (19) और उत्तम ठाकुर को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। गैंग के तीनों लोग झारखंड के रहने वाले हैं और 2011 से ही मुंबई की लोकल ट्रेनों में मोबाइल चुराने का काम कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मुकेश ने इन दोनों युवाओं को झारखड़ से लाकर मुंबई में चोरी के लिए रखा था। मुकेश ने दोनों को रहने के लिए जगह दी थी और उनसे लोकल ट्रेनों में मोबाइल की चोरी करवाता था। चोरी किए गए मोबाइल फोन्स को झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता था। भारत में बेचे जाने पर पकड़े जाने का खतरा होने के चलते इन फोन्स को बांग्लादेश में भेज दिया जाता था। चोरी के फोन्स को बांग्लादेश भेजने के लिए गाय का सहारा लिया जाता था। मुंबई पुलिस ने इस गैंग के पास से दो लाख फोन बरामद किए हैं, मामले में अभी जांच की जा रही है।
Leave a Reply