नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट दायर कर दी। उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का भी नाम है।
सेंगर मामले में मुख्य आरोपी हैं और फिलहाल सीतापुर जेल में है। इससे पहले सात जुलाई को सीबीआई ने रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में पीटकर हत्या के मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें सेंगर के भाई समेत पांच का नाम है, हालांकि उस चार्जशीट में सेंगर का नाम नहीं है। दोनों ही मामलों की जांच सीबीआई कर रही है।
जांच एजेंसी ने विधायक के भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
Leave a Reply