नई दिल्ली। बुराड़ी में एक ही परिवार के सभी 11 लोगों की मौत मामले में धीरे-धीरे पुलिस किसी नतीजे पर जाती दिख रही है। परिवार के सभी लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसके अनुसार सभी की मौत फांसी लगाने से हुई है। इस मामले में पुलिस ने किसी भी तांत्रिक या बाबा की भूमिका से इनकार किया है।
पुलिस का कहना है कि सभी की मौत फांसी लगने से हुई है। दरअसल, घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य नारायणी देवी के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी बाकी थी जो आज आई। रिपोर्ट के मुताबिक, नारायणी की भी मौत फांसी लगने से हुई और उनकी हत्या नहीं की गई है।
जॉइंट कमिश्नर आलोक वर्मा ने बताया, ‘सभी मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसके मुताबिक मौत फांसी लगने से हुई है। यह आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहा है। हम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। आगे मामले में जांच-पड़ताल जारी है।’
दरअसल, तांत्रिक की भूमिका को लेकर उस वक्त सवाल उठने लगे थे जब एक गुमनाम शख्स ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि भाटिया परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क था। परिवार लगातार किसी ‘बीड़ी वाले बाबा’ के टच में रहता था। गुमनाम चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई थी। हालांकि पुलिस को मौत के मामले में अभी तक जांच में किसी बाहरी शख्स या तांत्रिक का हाथ होने का सबूत नहीं मिला है।
आपको बता दें कि एक जुलाई को परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए थे। परिवार के 10 सदस्यों के शव घर में लटके मिले थे जबकि नारायणी देवी घर के एक अन्य कमरे में फर्श पर पड़ी हुई मिली थीं। 77 वर्षीय नारायणी देवी की बेटी प्रतिभा (57) और दो बेटे भवनेश (50) और ललीत (45), भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चें नीतू (25), मानिका (23) और धीरेन्द्र (15) मृतकों में शामिल हैं। मृत पाए गए अन्य लोगों में ललित की पत्नी टीना (42), उनका 15 वर्षीय बेटा दुष्यंत और प्रतिभा की बेटी प्रियंका शामिल हैं। प्रियंका की पिछले महीने सगाई हुई थी और इस साल के अंत में उसकी शादी होनी थी।
Leave a Reply