नई दिल्ली। बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबकि मुन्ना बजरंगी को जेल में 7 गोलियां मारी गईं थी। मुन्ना बजरंगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि6 गोलियां शरीर को चीरते हुए बाहर निकल गईं जबकि एक गोली शरीर में ही रह गई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुन्ना बजरंगी ने सुबह के वक्त चाय भी नहीं पी थी। पीएम रिपोर्ट में पेट खाली निकला। वहीं मुन्ना बजरंगी के शरीर में जो बुलेट मिली है उसे सील कर फारेंसिक लैब भेजा गया है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पूर्वांचल की जेलों में कैद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे दहशत में आ गए हैं। अनहोनी की आशंका से गुर्गे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। और तो और, बात-बात पर अकड़ने वाले मुख्तार के गुर्गों के तरीके में भी बदलाव आया है। तब्दीली कारागार प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए हैरत भरी तो है लेकिन फिलहाल इन्हें सुकून है। विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपियों में से एक मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इस मामले के अहम आरोपी मुख्तार अंसारी और जेल में बंद उनके गिरोह के गुर्गों में खलबली मच गई।
मौजूदा समय में बनारस सहित पूर्वांचल की अन्य जेलों में मुख्तार के गुर्गों मेें से अंगद राय, भीम राय, गोरा राय, हनुमान पांडेय, राजू कन्नौजिया, जामवंत कन्नौजिया, अमरेश कन्नौजिया, अनुज कन्नौजिया सहित कई अन्य निरुद्ध हैं। जेल सूत्रों के अनुसार बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार के सारे गुर्गे सकते में हैं और अपना दायरा बैरक तक ही सीमित कर लिए हैं।
Leave a Reply