लेटलतीफ ट्रेनों से निपटने की तैयारी में रेलवे, समय से चलेंगी 90 फीसदी ट्रेनें

नई दिल्ली। भारतीय रेल अपनी लेटलतीफी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ट्रेनों के वक्त पर नहीं चलने से जहां यात्रियों कों भारी खामियाजा उठाना पड़ता है वहीं रेलवे को भी इससे खासा नुकसान होता। लगातार हो रही आलोचना के बाद अब रेलवे ने इससे निपटने के लिए कमर कस लिया है। रेलवे ने अब ट्रैक्स की देखरेख और उसकी मेंटनेंस के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का सहारा लेने का फैसला लिया है ।
बताया जा रहा है कि रेलवे अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से ही पटरियों के रिपेयर और मेंटनेंस का कैलेंडर तैयार करेगा। इससे ट्रेनों की आवाजाही के समय में सुधार आ सकेगा। भारत में अकसर अनियमित ट्रैक मेंटनेंस के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी बनी रहती है। बताया जा रहा है कि इससे 90 फीसदी ट्रेनों का संचालन समय पर हो सकेगा। रेलवे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से पहले ही मेंटनेंस का कैलेंडर तैयार कर सकेगा और इस प्लानिंग के चलते ट्रेनों की समय पर आवाजाही हो सकेगी। रेलवे अफसर ने कहा कि सभी बड़े मेंटनेंस ब्लॉक पर सिर्फ रविवार को ही काम होगा ताकि ट्रेनों की लेटलतीफी को कम से कम किया जा सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*