बेटे को पता लगी मां के अवैध संबंध की जानकारी तो…

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। खबर के अनुसार, 18 जून हो एक युवक ही हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के पीछे किसी और नहीं बल्कि युवक की मां का ही हाथ था, जिसने अपने बेटे के मर्डर की सुपारी दी थी।
जिस बेटे को इस मां ने 9 महीने अपनी कोख में रखा। उसे इस दुनिया में लेकर आई, उसी बेटे की हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस के मुताबिक छानबीन में हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है। पूरा मामला 18 जून का है। अंशुल नाम के युवक की लाश दादरी इलाके के लुहारली गांव में झाड़ियों के पास मिली थी। उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।
पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई, लेकिन परिवार वालों की तरफ से इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं लेने से शक की सुई परिवार के लोगों पर गई और फिर जांच में कड़ियां जुड़ती चली गई। बताया जा रहा है कि हत्यारी मां का गांव के एक शख्स से अवैध संबंध था, जिसे लेकर अक्सर अंशुल की उसके मां से लड़ाई होती थी। मां ने अपने दामाद के साथ मिलकर इस इस पूरी हत्या की साजिश रची। हत्या की सुपारी की रकम 35 हजार रुपये में तय हुई।
पुलिस ने आरोपी मां समेत हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना ने लोगों के झकझोर कर रख दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*