यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अटल जी को याद कर रो पड़े

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गुरुवार को भावुक हो गए और रोने लगे। उन्‍होंने कहा कि अटलजी के बीमारी की खबर सुनकर वह बहुत दुखी हैं। पांच बार लखनऊ से सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री के साथ दिनेश शर्मा ने लंबे समय तक काम किया है। यही नहीं दिनेश शर्मा ने जब लखनऊ के मेयर पद चुनाव लड़ा था तब वाजपेयी ने उनका प्रचार किया था।
दिनेश शर्मा ने अटलजी से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, ‘अटलजी का एक शब्‍द पूरी चर्चा का विषय बन जाता था। मुझे याद है जब मैं लखनऊ के मेयर पद का चुनाव लड़ रहा था तब बड़ी संख्‍या में विरोधी धनबल और बाहुबल का इस्‍तेमाल कर रहे थे। उस समय अटल जी लखनऊ के सांसद थे। वह मेरे प्रचार के लिए निकल पड़े।
उन्‍होंने कहा, ‘अटलजी ने जनता से कहा कि अगर मैं कुर्ता पहना हूं और पायजामा न पहनूं तो? इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अच्‍छा नहीं लगेगा। अटलजी ने कहा कि दिनेश शर्मा मेरे पायजामा हैं और नगर निगम के मेयर के रूप में चाहिए। अटलजी के बयान के बाद मैं बिना पैसा खर्च किए चुनाव जीत गया। जीत के बाद जब मैं दिल्‍ली पहुंचा तो उन्‍होंने मुझे गले से लगाया और मथुरा का पेड़ा अपने हाथ से खिलाया।’
शर्मा ने कहा, ‘अटलजी हृदय को स्‍पर्श करने वाले स्‍वामी हैं। मैं कुछ दिन पहले अटलजी को देखने दिल्‍ली गया था। अटलजी से मैंने जब कहा कि आपका मेयर आया हूं तो उनकी आंखें चमक उठी।’ उन्‍होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री छोटे से छोटे कार्यकर्ता का नाम याद रखते थे। इससे हर कार्यकर्ता को लगता था कि वह अटल जी का सबसे करीबी है। इतना कहते ही दिनेश शर्मा रो पड़े।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*