ग्रहों ने बदली चाल: 10 दिन में छह हस्तियों का निधन

नई दिल्ली। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। 93 साल की उम्र में कल दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। अटलजी के अलावा पिछले कुछ दिनों में कई प्रमुख हस्‍त‍ियों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों में हमने कई महत्वपूर्ण हस्तियों को खो दिया है।
ज्योतिष शास्त्रों के जनाकारों के मुताबिक अचानक इतनी संख्या में हस्‍त‍ियों का जाना ज्योतिष प्रभाव और ग्रह चाल की ओर संकेत करता है। 3 से 17 अगस्त 2018 का समय महामनाओं के लिए भारी बना हुआ है। इस दौरान सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में भ्रमण करता है। साथ ही तात्कालिक ग्रह स्थिति में बुध मंगल शनि और राहु-केतु मिलाकर कुल पांच ग्रह वक्री चाल से गतिमान हैं। इन लोगों का कहना है कि आने वाला कुछ दिन भी ग्रहों से प्रभाव से लगभग सप्पूर्ण अगस्त में आकस्मिक घटनाक्रमों से भरा रह सकता है। इस ग्रह परिस्थिति में ऐसी अप्रिय सूचनाएं और सुनने को मिल सकती हैं या अन्य भौतिक हलचल की भी आशंका बनी हुई है।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का 7 अगस्त को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में सोमवार को देहांत हो गया। उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा और वह करीब चार दशक तक सांसद रहे
इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का 6 अगस्‍त को निधन हो गया। वह 81 बरस के थे
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास (बीडी) टंडन का रायपुर में निधन हो गया। 90 साल बीडी टंडन को मंगलवार सुबह हार्टअटैक आया था
साहित्य का नोबल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक वीएस नायपॉल का रविवार तड़के निधन हो गया था। उन्होंने 85 साल की उम्र में लंदन स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली
15 अगस्‍त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जसलोक में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि वाडेकर की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*