अंतिम यात्रा: भीड़ के बीच गुमसुम बैठा रहा 65 साल का दोस्त

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वाजपेयी ने गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गुरुवार शाम से उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया था, जहां दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय लाया गया, जहां पर आम लोगों समेत वीवीआईपी लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी। जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी का 6 दशकों का यह साथ अब खत्म हो गया और वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में भीड़ में गुमसुम बैठे आडवाणी की तस्वीर उनके दुख को बयां कर रही है।
इन दोनों राजनेताओं ने 65 साथ बिताया। इतने साल दोस्ती निभाई। दुनिया की सारी जोड़ियां आखिरकार टूटती ही हैं, क्योंकि कविता में तो काल के कपाल पर लिखा मिटाया जा सकता है पर असल जिंदगी में मृत्यु ही अटल होती है।
आज जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी अंतिम यात्रा पर निकल गए हैं तो आडवाणी के मन में चल रहा होगा? जबतक आडवाणी नहीं बताएंगे तबतक कुछ जानना मुमकिन नहीं लेकिन भीड़ में तन्हा दिख रही आडवाणी की इस तस्वीर और उनकी आंखों को देखिए तो अनकही कहानी खुद-ब-खुद बयां हो जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*