पीएम मोदी को मुस्लिम महिलाओं ने भेजी राखियां, याद दिलाया ये वादा

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में भाई द्वारा बहन की रक्षा का संदेश और वचन याद दिलाता है। इस राखी वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाई राखी भेजकर प्रधानमंत्री को उनकी रक्षा करने का वचन याद दिलाया है, और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना भी की है। बता दें कि ये राखी उन्होने अपने हाथों से बनाई है।
मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई स्‍टोन और मोदी जी की फोटो लगी खूबसूरत राखी पीएम मोदी को भेजी है। मुस्लिम महिलाओं ने इस राखी का नाम ‘मोदी राखी’ रखा है। बड़ी संख्या में जुटी मुस्लिम और हिंदू महिलाओं ने पीएम मोदी के चित्र को गोल आकार में काटकर, उसमें टिक्की और गोटे आदि लगाकर मोदी के लिए राखी बनाई है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने पीएम मोदी को राखियां भेज उनकी लंबी उम्र के लिए अल्‍लाह से दुआ मांगी और साथ ही मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का वचन मांगा है। सिर्फ राखी ही नही राखी के साथ मुस्लिम महिलाओं ने मोदी को पत्र भी भेजा जिसमें भाई पर भरोसा जताने संग पूरे विश्‍व में भारतीयों की इज्‍जत अफजाई करने और सामाजिक कुरीति से छुटकारा दिलाने का कठोर फैसला लेने के लिए मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े होने की बात कही गई है। यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भेजी है, इससे पहले जब वह गुजरात के सीएम थे, तब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वह चुनाव लड़े, जीते और अब पीएम हैं। तब से हर साल मुस्लिम महिलाएं राखी भेजती हैं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की वरिष्ठ महिला नाजनीन अंसारी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी एक बड़े भाई और पिता की तरह मुस्लिम महिलाओं की चिंता करते हैं और उनका साथ देते है।” उन्होन आगे कहा की “तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतीयों से उन्होंने हमें मुक्ति दिलाई। हज पर अकेले जाने की महिलाओं को छूट दी गई।
मुस्लिम बच्चियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुस्लिम बहनें हर हाल में उनके साथ खड़ी हैं। राखी भेजने वालों में रुक्साना, अफसाना, मुराद, शबीना, अहसीन, नूरजहां, जहीरुन निसां, नजबुन, रेहाना, आफरीन शामिल रहीं।”प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रक्षाबंधन पर एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘महिला सुरक्षा कवच योजना’। इसके तहत समाज की गरीब, पिछड़ी, कमजोर व दलित परिवार की महिलाओं का दो लाख का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। पर्व पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी में 51 हजार महिलाओं को सुरक्षा बीमा का तोहफा देगी। बीमा का लाभ बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं को भी मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*