नई दिल्ली। भारत के डिस्टेंस रनर गोविंदन लक्ष्मणन द्वारा 2018 एशियन गेम्स में रविवार को 10,000 मीटर रेस में जीता गया कांस्य पदक वापस ले लिया गया है। दरअसल, स्पर्धा के दौरान गोविंदन का पैर एक बार ट्रैक से बाहर चला गया था। वहीं, गोविंदन से 23 सेकेंड बाद दौड़ पूरी करने वाले चीनी धावक को कांस्य पदक दिया गया।
Leave a Reply