नई दिल्ली।राजस्थान के जोधपुर शहर के मेडिकल चौराहे पर सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। यातायात पुलिसकर्मी दोनों पक्षों के बीच बचाव के लिए गया तो एक महिला उल्टी यातायात पुलिसकर्मी से उलझ पड़ी। महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लग गई। इस बीच आसपास के लोगों ने बीच-बचावकर पुलिसकर्मी को छुड़ाया।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के चौराहे पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान एक महिला व युवकों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसी झगडे़ को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और दोनों को शांत करवाने की कोशिश करने लगा। इसी बीच महिला ने पुलिसकर्मी की तुरंत कॉलर पकड़ लिया और उसके बाद जो हुआ वो आप वीडियो में आप देख सकते हैं।
बीच-बचाव करने आए लोगों के कहने पर भी महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर नहीं छोड़ा। काफी मशक्कत करने के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी की महिला के हाथ से कॉलर छुड़वाया। फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
Leave a Reply