नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 31 अगस्त को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल नहीं बल्कि चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान ही कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने की घोषणा की थी। राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि वह कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे।
राहुल ने कहा था कि प्रचार के दौरान उनका जहाज अचानक कई हजार फिट नीचे आ गया था, तब उन्हें भगवान शिव याद आए और उन्होंने कैलाश मानसरोवर जाने की ठान ली। हालांकि वह कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने का इरादा गुजरात चुनाव से भी पहले बना चुके हैं। दरअसल उन्हें यह यात्रा 2017 के जून जुलाई में करनी थी, लेकिन लगातार चुनावी व्यस्तताओं की वजह से राहुल इसके लिए वक्त नहीं निकाल सके। राहुल गांधी फिलहाल केरल में बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं और बाढ़ इलाकों का जायजा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान राहुल खुद को जनेऊधारी हिंदू, शिवभक्त बता चुके हैं। राहुल रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, जो गुजरात मे प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर भी आई थी।
Leave a Reply