इस महिला को पता चल जाता कि भूकंप कहां आया…!

Moon Ribas. (Alex Thebez)

नई दिल्ली। स्पेन की 30 साल की एक महिला को दुनिया में कहीं भी आने वाले भूकंप की जानकारी सबसे पहले हो जाती है। वो खुद को ‘सायबॉर्ग वुमन’ कहती है। दरअसल, उसकी एक बाजू में एक ऐसा सीसमिक कंप्यूटर चिप सेंसर इंप्लांट किया गया है जो दुनिया में कहीं भी भूंकप आते ही बायब्रेट होने लगता है। इस महिला का नाम मून रिबास है।
पेशे से डांसर रिबास की बाजू में इंप्लांट किया गया सेंसर आईफोन के खास तौर पर बनाये गये एप्लीकेशन से जुड़ा है। जो दुनिया में कहीं भी भूंकप जैसी गतिविधि होने की जानकारी उस तक पहुंचा देता है।
मून रिबास संकेत मिलते ही अपने खास तौर पर बनाये गये आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े खोज लेती है। दरअसल, उसकी बाजू में लगे चिप के बायब्रेशन की तीव्रता से भूकंप की तीव्रता का अंदाज़ हो जाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*