नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद डेयरी सेक्टर में भी उतर चुकी है। बता दें कि गुरुवार को गाय के दूध और उनसे बने उत्पादों को लॉन्च किया। गाय के दूध के दाम 40 रुपये प्रति लीटर होंगे, इस तरह यह बाजार में पहले से मौजूद गाय के दूध से 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डेयरी प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने से पहले बाबा रामदेव ने खुद एक गाय का दूध निकाला। पतंजलि ने गाय के दूध के साथ-साथ दही, छाछ और पनीर को भी लॉन्च किया। खबर ये भी आ रही है कि पतंजलि को उम्मीद है कि 2020 तक वह इस कैटिगरी में करीब 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व पैदा करेगी। पतंजलि ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने इसी वित्त वर्ष में डेयरी प्रॉडक्ट्स के जरिए 500 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया है।
बता दें कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और राजस्थान में दूध की आपूर्ति के लिए 56,000 रिटेलर्स और वेंडर्स से करार किया है और उसे 2019-2020 में प्रति दिन 10 लाख लीटर गाय के दूध की आपूर्ति की उम्मीद है। पतंजलि ने अपने बयान में कहा है कि उसने पहले ही दिन 4 लाख लीटर गाय के दूध का उत्पादन किया है। कंपनी जल्द ही फ्लेवर्ड मिल्क भी लॉन्च करेगी।
Leave a Reply