नई दिल्ली। अगले महीने से 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु होने जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र इन दिनों जमकर तैयारियों में जुटे हैं। उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ कार्यक्रम जरिए देश भर के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। साथ इस दौरान कुछ छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी मौका मिलेगा । पीएम मोदी का यह दूसरा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम है जिसके तहत मोदी छात्रों से बातचीत करने जा रहे हैं। इस से पहले यह कार्यक्रम साल 2018 में फरवरी हुआ था ।चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री सभी छात्रों से परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और अन्य मसलों पर बात करेंगे। इस साल 10 मिनट का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें कला उत्सव प्रतियोगिता के विजेता छात्र, उनके अभिभावक और अध्यापक प्रदर्शन करेंगे। पिछली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बाद से परीक्षा से जुड़े तनाव कम करने की दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कदमों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।
रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने में कहा कि वह इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से परीक्षा से जुड़ी विषय पर बातचीत करेंगे । सर्कुलर के अनुसार, जो स्कूल स्क्रीनिंग करेंगे उन्हें उसी दिन कार्यक्रम की तस्वीरों और वीडियो समेत एक रिपोर्ट जमा करानी होगी। महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0′ का प्रसारण करें। प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ में परीक्षा से जुड़े कई अहम पर मुद्दों पर चर्चा करेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2.0 का कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा।
Leave a Reply