राजीव एकेडमी के 15 छात्रों का ईजी पॉलिसी में चयन

  • राजीव एकेडमी फोर टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को ईजी पालिसी इंश्योरेंस कम्पनी ने उच्च पैकेज पर किया चयनित

  • आरके ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राम किशोर अग्रवाल, बाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने दिया आशीर्वचन

मथुरा। विश्व में जनसंख्या बढ़ने और जीवन की सुरक्षा के प्रति लोगों में बढी जागरुकता की वजह से इंश्योरेंस इण्डस्ट्री लगातार फलफूल रही है। जिससे लगातार जॉब और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है। इससे उच्च व्यावसायिक अध्ययन उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए असीमित अवसर प्राप्त हो रहे हैं। आये दिन इंश्योरेंस कम्पनियां केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर चयन कर रही हैं।
छात्र एमबीए से राधा शर्मा, गजेन्द्र सिंह, श्यामबाबू, अनुराधा शर्मा, मेघा रावत, परिचय, सौरभ सिंह, चन्द्रपाल, अजय यादव, संदीप माथुर, अनुराधा प्रमानिक, पूजा परमार, राकेश पाण्डेय, प्रेरणा मिश्रा एवं बीबीए से तृप्ति खत्री आदि के आई.क्यू टैस्ट के बाद प्लेसमेंट साक्षात्कार हुआ, जिसमें इन्हें चयनित किया गया। कम्पनी के एचआर मैनेजर ओमकार सिंह एवं अर्पण प्रधान ने कहा कि यह इंश्योरेंश इण्डस्ट्री की नामचीन कम्पनी है, जोकि ग्राहक के लिए इंश्योरेंश को सरल बनाती है। भविष्य के प्राइस फ्यूचर को यह ऑनलाइन तुलनात्मक रूप में ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत करती है। ईजी पालिसी अनुभवी व पढ़े-लिखे युवक-युवतियों की नियुक्ति करके उन्हें टीमों में बांट देती है। टीमवर्क के माध्यम से कम्पनी इस इण्डस्ट्री में आगे बढ़ती जा रही है।

आरके ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राम किशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के पास पर्याप्त ज्ञान शक्ति है। वे अपने विवेक और प्रयोगात्मक अनुभव के सहारे प्राप्त नौकरी के अवसरों को भविष्य के स्वर्णिम सपनों को साकार कर सकने में सक्षम हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो अपने पीछे आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल सिद्ध होंगे। बाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में आवश्यक सभी प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि इन का चयन ईजी पॉलिसी में हुआ है।
ग्रुप के एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी सच्चे कर्मवान सच्चे राष्ट्र भक्तों की कड़ी बनाने का प्रयास कर रहा है, ताकि उद्योग जगत में देश की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो। साथ ही उच्च शिक्षित युवा वर्ग बेरोजगार न रहे।
निदेशक डा. अमर कुमार सक्सैना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार प्राप्ति में उनके स्वयं का ज्ञान, कार्यकुशलता और अनुशासनात्मक नम्र व्यवहार उत्तरदायी होता है। राजीव एकेडमी उन्हें अध्ययन के साथ इस सबको साथ लेकर जीने की कला की शिक्षा देता है जिससे करिअर निर्माण को बल मिल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*