इस संघ नेता ने सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर को बताया ‘गद्दार’

नई दिल्ली। संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह की तुलना राजा जयचंद्र और मीर जाफर से करते हुए तीनों को गद्दार करार दिया है। अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि, ‘तीनों (सिद्धू, आमिर, शाह) अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन वे देशद्रोही हैं, इसलिए सम्मान के लायक नहीं हैं। ये मीर जाफर और जयचंद्र जैसे हैं।’ सोमवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए द्रेश कुमार कहा कि भारत को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं है, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, ‘भारत को कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिमों की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी जरूरत है जो कलाम के दिखाए रास्ते पर चलते हैं। कसाब के रास्ते पर चलने वालों को केवल देशद्रोही कहा जाएगा।’ नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान पर बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘वे अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन वे सम्मान के लायक नहीं हैं क्योंकि वे गद्दार हैं। वे मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं।’ अयोध्या मामले की सुनवाई में देरी के लिए उन्होंने कांग्रेस, वामपंथी दल, सांप्रदायिक धार्मिक बल और कुछ न्यायाधीश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, ‘राम मंदिर के निर्माण में देरी का पहला कारण कांग्रेस है, दूसरा वामपंथी दल हैं, तीसरा सांप्रदायिक धार्मिक बल है, और चौथे कुछ न्यायाधीश हैं जो न्याय में देरी कर रहे हैं। मैं संतों और साधुओं से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस कार्यालय के बाहर, वाम दलों के कार्यालय और न्यायाधीशों के घर के बाहर धरने पर बैठें, जो इस मामले में देरी कर रहे हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*