उज्जैन: भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 12 की मौत

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक शादी समारोह से उज्जैन से लौट रहे थे तभी रास्ते में उनके वैन की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी क‍ि वैन 50 फीट दूर जाकर रुकी। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 12 की मौत हो गई।

  • पूरा मामला उज्जैन-उन्हेल रोड की है। ये हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। मरने वालों में उज्जैन के महेश नगर, नगरकोट और तिलकेश्वर के रहने वाले हैं। ये सभी नागदा के बिरलाग्राम में सुभाष कायत के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के ल‍िए गए थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टर्न पर उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। वैन घ‍िसटती हुई करीब 50 फीट दूर जाकर रुकी।
  • पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात 1 बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में शामिल अर्जुन कायत बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री बताए जा रहे हैं। वहीं कार में बैठे लोग एयरबैग खुलने से बच गए। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत, उनकी पत्नी राजूबाई, बेटा शुभम और दो बेटियां- रवीना व बुलबुल हादसे का शिकार हो गईं।
  • आपको बता दें क‍ि ढाई साल पहले स‍ितंबर 2016 में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। उस रोड एक्सीडेंट में उज्जैन में 10 लोगों की मौत हुई थी। उज्जैन के पास देवास रोड पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी और हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए थे। इस हादसे में मरने वालों में 4 महिलाएं, 3 बच्चे और 3 पुरुष शामिल थे। पिकअप वैन राजस्थान के भीलवाड़ा से आ रही थी. इसमें सवार सभी लोग राजस्थान से मजदूरी के लिए मध्य प्रदेश आ रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*