राहुल के गारंटी आय वाले बयान पर बोलीं मायावती- क्या ये भी फर्जी वादे हैं
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को राहुल गांधी के “न्यूनतम आय की गारंटी” वाले बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निसाना साधते हुए कहा ये भी गरीबी हटाओ की तरह फर्जी वादों में से एक है।
राहुल गांधी ने ओडिशा में सोमवार को कहा था कि अगर कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो हर व्यक्ति का न्यूनतम आय सुनिश्चित किया जाएगा। कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लेते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने राहुल गांधी के वादों की तुलना 2014 में सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से किए गए वादों से की।
Leave a Reply