मथुरा: बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के मध्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए

मथुरा। 7 फरवरी से शुरु हो रही हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग दिन रात जुटा हुआ है। कड़ी सुरक्षा के मध्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं। सभी प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापकों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। जनपद में बनाए गए कुल 128 परीक्षा केंद्रों को दस रुट में विभाजित कर ट्रकों के माध्यम से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी विषयों के प्रश्न पुलिस, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापकों को गिनती कराकर सुपुर्द कराए गए हैं। अब इन प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र व्यवस्थापकों पर हैं। डीआईओएस कृष्णपाल सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रश्न पक्षों के बंडल रिसीव करा लिए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रश्न पत्रों की गिनती कराकर चेक करा लें यदि परीक्षार्थी और प्रश्न पत्रों में अंतर है तो विषय बार कम पड़ रहे प्रश्न पत्र मंगवाने के लिए रिपोर्ट कार्यालय को दें ताकि परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र बोर्ड से मंगवाए जा सकें। बताया कि प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अब प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र व्यवस्थापकों पर है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने पर केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित स्थान पर डबल लॉक में रखवा दिया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदारों की तैनाती कराई गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*