मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक मीट सेंटर को सील किया और दो मिठाई के नमूने भरे। गंदगी पर नोटिस दिया। चाऊमीन एवं सौस को नष्ट कराया। कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी को शिकायत मिली कि मांट क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं बगैर लाइसेंस कारोबार हो रहा है। इस पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के साथ सहायक हुकम सिंह को कार्रवाई के लिए मांट भेजा। टीम ने जवारा तिराहा मांट स्थित राधारानी मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर बर्फी एवं बेसन का सैंपल लिया। गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया। बस स्टैंड मांट क्षेत्र में खराब प्रतीत हो रही करीब 20 किलो चाऊमीन एवं सौस को मौके पर नष्ट कराया। मांट-नौहझील रोड पर स्थित बबलू मुर्गा-मछली सेंटर को चेक किया तो संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका। बगैर लाइसेंस पर सेंटर को सील किया। चेकिंग के दौरान पुलिस फोर्स भी था।
Leave a Reply