नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के परुलिया में रैली करने वाले हैं। हलांकि ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ को हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। इन सबके बीच खबर है कि मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर अब झारखंड के बोकारो में उतरेगा। यहां से सीएम योगी रोड के रास्ते पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जाएंगे। पुरुलिया पहुंचकर सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा रैलियां करने की घोषणा की है। इसी कड़ी में सीएम योगी की रविवार को बांकुरा और पुरुलिया में रैलियां होनी थी। इसके अलावा पांच फरवरी को उनका रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में भी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर को भी झारग्राम में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके अलावा पूर्व में मालदा में भी प्रशासन की तरफ से उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी।
गौरतलब है कि आगमी लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने के काम शुरू कर दिया है। साथ ही राजनीति दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है। आज सीएम योगी ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में गरजेंगे। मालूम हो कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को अनुमति नहीं दी गई है। जिस कारण उन्हें पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द करना पड़ा था। ममता सरकार ने सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की लैंडिग को लेकर सुरक्षा कारणों का हवला दिया था।
Leave a Reply