मथुरा: रंगेश्वर महादेव मंदिर में मां रंगेश्वरी काली महोत्सव आज

मथुरा। मां रंगेश्वरी काली का महोत्सव 6 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। मां रंगेश्वरी काली भक्त मंडल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। मां के लिए मुकुट मुम्बई से मंगाया जा रहा है।मंडल संचालक अशोक कुमार गुप्ता माईदास के आवास पर हुई भक्तों की बैठक में महोत्सव को अभूतपूर्व बनाने की रूपरेखा बनाई। माईदास ने हिन्दुस्तान को बताया कि 6 को सुबह 8 बजे मां का पंचामृत, केशर, इत्र, गुलाब जल, गंगाजल आदि से मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक होगा। 9 बजे खिचड़ी, 56 भोग, हलुआ-चना आदि भोग अरोगे जाएंगे। 10 बजे झिलमिल चुनरी महोत्सव अंतर्गत 108 लहंगा-चुनरियां-साड़ियां, शाल आदि ओढ़ाईं जाएंगी। दोपहर एक बजे से 108 लड्डूओं से गणेश का, 108 लड्डुओं से बटुक भैरव का, 1008 लड्डुओं से मां रंगेश्वरी का तथा 1008 लड्डुओं से हनुमान जी का अर्चन किया जाएगा। अपरान्ह 2 बजे कन्या-लांगुर पूजन तथा हवन-यज्ञ किया जाएगा। रात्रि में माई का गुणगान होगा। उत्सव में ब्रजवासियों के साथ दिल्ली, मुम्बई, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, गुजरात आदि से अनेक श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक में श्रीग्रुप डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल सुपाड़ी, राजेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अनिल महावनिया, पीके कपड़ेवाला, अनिल गुड्डू, अमरनाथ गोयल, श्याम, अनीस आदि थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*