मथुरा। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले मंगलवार को सभी विभागों के कर्मचारियों शिक्षकों एवं अधिकारियों ने भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर से मोटरसाइकिल रैली निकालकर जन जागरण किया। सभी कर्मचारियों ने रैली के रूप में विभिन्न कार्यालयों में जाकर समस्त कर्मचारियों से 6 फरवरी से 12 फरवरी तक हड़ताल ध्पूर्ण तालाबंदी में शामिल होने के लिए अपील की। रैली राजीव भवन, सीएमओ कार्यालय, सदर तहसील होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई। पुरानी पेंशन बहाल हो सके और अपना भविष्य सुरक्षित हो सके सके, इसके लिये रैली के दौरान कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया। इस अवसर पर पेंशन बहाली मंच के प्रांतीय पर्यवेक्षक डीएस दीक्षित, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, संयोजक हीरालाल निषाद, जिलामंत्री मनोज रावत, अशोक सोलंकी लोकेश शर्मा और रोशनलाल आदि से संबोधित किया। ये रहे मौजूद बाइक रैली में कुलदीप सारस्वत, श्यामवीर , शांतनु चौधरी , मुकेश कुंतल, मुकेश शर्मा, मुकुलकांत, विजय शर्मा, बच्चू सिंह, रामबाबू चौधरी, मनोज चौधरी, विजय चौधरी, महेश कुंतल, सुशीला चौधरी, पायल खत्री, अवधेश शर्मा, सुनील यादव, योगेन्द्र सिंह, छेदालाल यादव, पदमकिशोर, राजकुमार, नेपाल सिंह, श्यामवीर चौधरी, गिरीश कौशिक, राजबहादुर, सतेन्द्र, बंटी, थान सिंह, रेवतीरमण सारस्वत, प्रमोद शर्मा, राजीव रावत, जय उपाध्याय और अरुण सोलंकी आदि मौजूद थे।
Leave a Reply