गोवर्धन में समाधान दिवस में 27 शिकायतें आयी, पांच का निस्तारण

मथुरा। गोवर्धन विकास खंड में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस में 27 शिकायतें आयीं और पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राशन डीलर द्वारा राशन न वितरण करना, दाखिला खारिज, राशनकार्ड बनवाने, घरेलू विवाद व जमीनी विवाद व पुलिस संबंधित आदि मामलों में 27 शिकायतें आयीं। जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शिकायतों का निस्तारण न होने पर लोगों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर अधिकारियों ने समस्या का हल कराने का भरोसा दिया। वहीं एक महिला ने जमीन का दाखिला खारिज करने को लेकर ऊर्जा मंत्री के गांव गांठोली के लेखपाल पर रुपये लेने का आरोप लगाया है। जिस संबंध में सीडीओ श्री नेवास से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले कि ऐसे कई मामले आये हैं जो अधिकारियों को रुपये लेने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच कराई जायेगी। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी गोरविंद्र सिंह, एसडीएम नागेंद्र कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, सीओ विनय चौहान, थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह व संबंधित गंव के लेखपाल मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*