इस फिल्म से सामने आया अक्षय और करीना का शानदार लुक

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई फिल्में है। वो इन दिनों अपनी बैक टू बैक फिल्मों में बिजी चल रहे हैं। अक्षय जल्द ही करीना कपूर खान के साथ भी फिल्म गुड न्यूज में दिखने वाले है। फिल्म की घोषणा पिछले साल ही चुकी है। इन दोनों के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी है। बीते दिनों ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी इन स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दी थी।
हाल ही में अक्षय ने एक पिक्चर शेयर की है। इस पिक्चर में अक्षय और करीना एक साथ नजर आ रहे है। पिक्चर को अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पिक्चर में अक्षय के साथ करीना का एक लुक दिख रहा है। दरअसल पिक्चर में करीना पाउट बनाती दिख रही हैं। साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी थोड़ा डिफरेंट लग रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षय ने कही बातों ही बातों में फिल्म से करीना का लुक तो रिवील नहीं कर दिया है। हालांकि हो भी सकता है क्योंकि फिल्म से करीना का लुक अबतक आया ही नहीं है। इस पिक्चर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि, मेरी मंडे मोटिवेशन, बेबो … मेरी सुपर ग्लैमरस को-स्टार के साथ बने रहने की कोशिश कर रहीं है।
बता दें कि बीते दिनों ही अक्षय ने करीना के साथ 10 ईयर चैलेंज की भी एक पिक्चर शेयर की थी। तस्वीर में एक पिक्चर फिल्म कमबख्त इश्क के दौरान की थी तो वहीं दूसरी पिक्चर आने वाली फिल्म गुड न्यूज की है। अक्षय ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘2009 से 2019 तक…गुड न्यूज़ ये है कि इतने दिनों में ज्यादा कुछ बदला नहीं।
खैर अब फिर से अक्की ने बेबो का लुक रिवील किया है। फिल्म में अक्षय करीना पति-पत्नी के रोल में होंगे। इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट करेंगे। पहले फिल्म की रिलीज डेट 19 जुलाई 2019 बताई गई थी। लेकिन अब ये थोड़ा आगे हो गई है। जो कि अब 6 सितंबर को आएगी। फिल्म से अक्षय करीना की जोड़ी सालों बाद वापस आ रही है। दोनों ने अजनबी, ऐतराज, कमबख्त इश्क, टशन और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*