दिल्ली: होटल में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के एक होटल में भीषण आग लग गई। ये आग करोलबाग के गुरुद्वारा रोड स्थित अर्पित पैलेस होटल में लगी। जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है।   आरएमएल अस्पताल में लाए गए कुल 13 लोगों की मौत। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 5 लोगों को लाया गया, उनमें से 2 लोगों की मौत। गंगाराम अस्पताल में लाए गए 3 लोग घायल हैं। वहीं दो लोगों की बिल्डिंग से कूदने के कारण मौत हुई है। कई लोग गंभीर रुप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ये मौत झुलसने से भी हो सकती और छत से कूदने के कारण भी। मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला।
आग लगने की घटना उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। हताहतों की संख्या इसलिए इतनी बड़ी हो गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह 4 बजकर 35 मिनट के करीब लगी। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैला भी लोग कुछ समझ पाते वो आग की लपटों के बीच थे।
जानकारी के मुताबिक चार मंजिला होटल में 40 कमरे हैं और ये आग सबसे उपरी मंजिल पर लगी और तेजी से नीचे फैल गई। मामले की जानकरी मिलते ही दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव के काम में जुट गई। आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकर कर्मियों को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। केरल से आए एक ही परिवार के 10 लोग होटल अर्पित पैलेस में ठहरे थे। अग्निशमन विभाग के मुताबिक मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और 7 पुरुष शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*