नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनने का आशीर्वाद क्या दिया, सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। विपक्ष के नेता मुलायम के बयान पर टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आए तो बीजेपी ने इसको हाथोंहाथ लिया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मुलायम के इस बयान पर उनके करीबी रहे अमर सिंह ने भी टिप्पणी की है।
अमर सिंह का कहना है कि मुलायम ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं, ताकि चंद्रकला और रामा रमन के केस में उन्हें फायदा मिल सके और नरेंद्र मोदी को बड़ा एक्शन ना ले पाएं। अमर सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘’ये बयान सिर्फ कन्फ्यूजन फैलाने के लिए दिया जा रहा है, ताकि चंद्रकला और रामा रमन के जो मामले चल रहे हैं जिन्होंने मुलायम सिंह यादव और मायावती के राज में भ्रष्टाचार किया था वह मामला दब सके और प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा एक्शन न ले सकें।’’
कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने IAS अधिकारी बी. चंद्रकला के घर पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी की थी। रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने उनके समेत कई अधिकारियों के ठिकाने पर छापे मारे थे। बीएस चंद्रकला के ठिकानों पर जिस खनन घोटाले को लेकर छापेमारी हुई, वह खनन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। उस दौरान अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, इतना ही नहीं खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी। इस मामले की आंच अखिलेश यादव तक भी पहुंच सकती है।
मुलायम ने दिया था क्या बयान
आपको बता दें कि लोकसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मुलायम ने ये भी कहा कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।
Leave a Reply