नई दिल्ली। देशवासियों को महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए अच्छी खबर आई है। 10 महीने में थोक महंगाई दर में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी में थोक महंगाई दर 2.76% हुई, जिससे तेल व खाने पीने की चीजें सस्ती हुई है और इसी वजह से यह गिरावट दर्ज की गई है। थोक महंगाई दर दिसबंर में 3.80 फीसदी थी जो अब घटकर 2.76 फीसदी रही है, जबकि 2018 के जनवरी में डब्ल्यूपीआई 2.84 फीसदी रही थी।
नवबंर की थोक महंगाई दर 4.64 फीसदी से संशोधित करके 4.47 फीसदी कर दी गई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में खाद्य महंगाई दर 0.07 फीसदी से बढ़कर 1.84 फीसदी रही है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.28 फीसदी से बढ़कर 3.54 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 8.38 फीसदी से घटकर 1.85 फीसदी पर रही है जबकि नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.45 फीसदी से घटकर 4.06 फीसदी पर आ गई है।
महीने दर महीने आधार पर जनवरी में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 3.59 फीसदी से घटकर 2.61 फीसदी पर रही है। इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई दर -17.55 फीसदी के मुकाबले -4.21 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में दाल की महंगाई दर 2.11 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी पर रही है।
महीने दर महीने आधार पर जनवरी में अंडों और मांस की थोक महंगाई दर 4.55 फीसदी के मुकाबले 5.47 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में आलू की महंगाई दर 48.68 फीसदी से घटकर 6.30 फीसदी है। वहीं, प्याज की थोक महंगाई दर जनवरी के -63.83 फीसदी के मुकाबले -65.60 फीसदी रही है।
Leave a Reply