मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 22 किलो सोना, कीमत करोड़ों की

मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करीब 6 करोड़ 74 लाख रुपये का सोना पकड़ा है, जो स्मगलिंग के तहत दुबई से भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग ने एक शख्स को इस सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यह शख्स इससे पहले भी भारत में तस्करी करके सोना लाया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया शख्स EMirates फ्लाईंट नंबर EK500 से दुबई से आ रहा था। इसके पास से 44 गोल्ड बिस्किट हुए बरामद, जिनमें हर किसी का वजन करीब 500 ग्राम था। पकड़ा गया सोना करीब 22 किलो बताया जा रहा है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी गिरफ्तार यात्री से पूछताछ में जुटे हुए हैं कि वह इतनी बड़ी तादाद में सोने को किसके कहने पर लाया था और किसको इसकी डिलिवरी देनी थी। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार उन्हें इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद चैकिंग शुरू की गई। चैकिंग के दौरान संदिग्ध पर शक हुआ, जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई और इनसे पास से 7 करोड़ रुपए की कीमत का सोना बरामद हुआ। एआईयू ने एक बयान जारी करके बताया कि शख्स ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह सोना स्मगलिंग करके भारत ला रहा था और उसने बिना कस्टम ड्यूटी भरे इसे ले जाने की कोशिश की। वहीं इस शख्स ने यह बात भी कबूली की वह इससे पहले भी सोना तस्करी करके भारत लाया था, जब उसके घर पर छापा मारा गया तो करीब ड़ेढ करोड़ रुपये भी बरामद किए गए, जो उसको सोने की तस्करी में मिले थे। इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तकरीबन 8 करोड़ की कीमत का 24 किलोग्राम सोना जब्त किया। इसके मामले में दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*