मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दो महीने बचे हैं। सारी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस लिए हैं। हर तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बसपा सुप्रीमों मायावती जो कि कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर आयीं हैं, अपनी सक्रियता ट्विटर पर बढ़ा दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा है। मायावती ने आरोप लगाया है कि ये दोनों पार्टी मुसलमानों के खिलाफ एक जैसा काम करती है।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि यूपी में योगी सरकार और मध्य प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार दोनों ही मुस्लिम विरोधी हैं। 2 महीने पहले मध्य प्रदेश में बनी नई कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस की एमपी सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्रवाई की है। अब यूपी की बीजेपी सरकार ने AMU के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?
दरअसल मायावती का यह बयान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद आया है। एएमयू के 14 छात्रों के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा किया गया है। वहीं एएमयू में लगातार तनाव बना हुआ है और बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरे एएमयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अगले 24 घंटे में होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
दूसरी ओर, पिछले दिनों मध्य प्रदेश के खंडवा जिले खरखाली गांव में गोहत्या मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोहत्या पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत यह पहली कार्रवाई है। राज्य सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*