नई दिल्ली। पुलवामा हमले में सुरक्षा एजेंसियों की चूक को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के सहायक हारून यूसुफ ने पुलवामा हमले के दौरान 350 किलो आरडीएक्स ट्रेस ना कर पाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी से तीन किलो बीफ (गोमांस) तो ट्रेस हो सकता है, लेकिन 350 किलो आरडीएक्स नहीं। हालांकि उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई और बीजेपी ने उनके बयान को बांटने वाला बता दिया।
हारून यूसुफ ने एक ट्वीट कर इस तरह की बात की है। हालांकि बाद में बयान की आलोचना होने पर वह अपने बयान का बचाव करने लगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कुछ कहा है, वह सच्चाई है। क्या आप इससे इंकार कर सकते हैं? भीड़ हिंसा (लिंचिंग) ध्रुवीकरण के लिए किया गया था। आप तीन किलो बीफ भी पकड़ लेते हो और बेगुनाहों को मार देते हो, लेकिन 350 किलो आरडीएक्स नहीं पकड़ पाए। क्या मोदी जी को सिक्योरिटी एजेंसियों ने सूचना नहीं दी होगी।’
यूसुफ के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए इसे ‘निंदनीय और गैरजिम्मेदाराना’ बताया। वहीं दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने हारून के इस बयान को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमले से देश पहले ही हिला हुआ है और इस बीच यूसुफ ने पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है। यूसुफ ने बयान से देश को बांटने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है।’
बता दें कि 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिला पर हमला किया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 60 किलो विस्फोटक थे। इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे।
Leave a Reply