नई दिल्ली। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश का सरगना मसूद अजहर पर पाकिस्तान का नया बहाना सामने आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूल किया है कि आतंक का आका मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने नया बहाना बनाया। उन्होंने कहा कि आतंकी मसूद अजहर की हालत बेहद खराब है और उसका घर से निकलना भी मुश्किल है। शाह महमूद कुरैशी ने एक फिर सबूत की रट लगाई। उन्होंने कहा कि अगर भारत मसूद अजहर के खिलाफ सबूत देगा तो हम कार्रवाई करेंगे।
Leave a Reply