श्रीनगर। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के बाद भले ही पाकिस्तान दुनिया की नजर में शांतिदूत बनने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसका असली चेहरा लगातार सामने आ रहा है। वह एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान ने आज तड़के 3 बजे अचानक अखनूर सेक्टर में भारतीय पोस्ट और ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद पाक रेंजर्स ने 6.30 बजे के करीब फायरिंग रोक दी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एक तरफ शुक्रवार शाम को अभिनंदन भारत लौट रहे थे, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान सीमा पार से गोलीबारी भी कर रहा था। एलओसी पर पाक सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन में 3 नागरिकों की मौत की खबर है। शुक्रवार शाम से ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी है, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में दो पाक रेंजर्स ढेर हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। राजौरी जिले से लगती एलओसी सीमा में पाक के सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सैनिकों की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
भारत की ओर से 26 फरवरी को पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद सीमा पार से गोलाबारी किए जाने की घटनाओं में इजाफा हो गया था। भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद जैश के ठिकानों पर बमबारी की थी। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
Leave a Reply