अब लंबी लाइन से मुक्ति, ऐसे करें जनरल रेल टिकट बुक

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे यात्रियों की जर्नी ‘हैप्पी’ बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं लांच कर रहा है। हाल ही भारतीय रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए यात्री घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। UTS ऑन मोबाइल ऐप के द्वारा यात्री उपनगरीय और गैर उपनगरीय स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं वो भी बिना लंबी लाइन में लगे।
ऐसे बुक करें टिकट- सबसे पहले अपने मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरें और रजिस्टर करें। रजिस्टर करने पर एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर में आएगा। अब आपका साइन अप हो सकेगा. इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसके जरिए UTS लॉग इन होगा।
R-Wallet को से रिचार्ज- R-Wallet को आप पेटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं। इसे आप न्यूनतम 100 रुपये से रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की अधिकतम राशि 10,000 रुपये है. अगर आप 10 हजार का रीचार्ज करते हैं तो 500 का कैशबैक भी उपलब्ध है।
इस अलावा आप अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। यात्रा टिकट स्टेशन के पांच किमी की परिधि और प्लेटफार्म टिकट दो किमी की दूरी पर बन सकेंगे। स्टेशन परिसर में घुसने के बाद टिकट बुक नहीं हो सकेंगे. जिससे यात्री ट्रेन के भीतर टीटीई को देखकर बुक न कर सकें. बल्कि पहले से कर लें।
अग्रिम टिकट और रियायती टिकट बुक नहीं होंगे, यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक होंगे। बुक हो चुके पेपरलेस टिकट को शो टिकट में क्लिक कर देखा जा सकता है निरस्त नहीं किया जा सकता। इस टिकट पर भी यात्रियों को पीएनआर नंबर दिया जाएगा। एक पीएनआर पर यात्री अधिकतम चार लोगों की टिकट को बुक करा सकेंगे. किस स्टेशन से चलना और किस स्टेशन पर उतरना है, इससे जुड़ा जीपीएस संदेश टिकट बुकिंग के बाद आएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*