
नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में सरकार बनाने को लेकर सियायत शुरू हो गई है। 36 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 14 विधायक है, जबकि भाजपा के पास 12 हैं। लेकिन सहयोगी दलों के समर्थन की वजह से भाजपा कुल संख्याबल में आगे है। वहीं राज्यपाल मृदुला की ओर से भी कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है। ऐसे में साफ है कि सीएम भाजपा के कोटे से ही बनेगा।
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत राज्य के नए सीएम होंगे। उनका शपथग्रहण भी आज रात ही हो सकता है। नए मुख्यमंत्री की रेस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी शामिल हैं।
मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के ठीक बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा बीजेपी के सभी विधायक पणजी के एक होटल में मीटिंग के लिए पहुंचे। मीटिंग के बाद नए सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है। इससे पहले, विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने दोपहर में कहा कि जल्द ही गठबंधन सहयोगियों को भरोसे में लेने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
इस बीच गोवा बीजेपी चीफ विनय तेंडुलकर ने सावंत को अगला सीएम बनाए जाने की रिपोर्ट्स पर कहा है कि अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है। एक तरह से खुद की भी दावेदारी पेश करते हुए तेंडुलकर ने कहा, ‘ऐसे मेरा भी नाम आ रहा है, सबका नाम आ रहा है। ऐसे तो नाम आते रहेंगे। अभी विधायक बैठेंगे और डिसाइड करेंगे, आज तो (सीएम के नाम का ऐलान) पक्का हो जाएगा।’
पणजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरुरत होगी। यह गोवा में चौथा उपचुनाव होगा। यहां 23 अप्रैल को शिरोडा, मांडरेम और मापुसा विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इन सीटों के लिए उपचुनाव राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ होंगे।
Leave a Reply