नई दिल्ली। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद ने बड़ा आतंकी हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर गए और उन्होंने सेना के उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के साथ मिलकर जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया था। अब राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले के मद्देनजर ही एक बड़ा फैसला लिया है. राजनाथ सिंह ने इस साल होली ना मनाने का फैसला लिया है।वैसे आपको बता दें इस हमले के बाद भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर जबर्दस्त पलटवार किया था. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक कर डाली थी।
Leave a Reply