जैश आतंकी सज्जाद खान दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलवामा हमले के बाद से ही एनआईए को आतंकी सज्जाद खान की तलाश थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकी सज्जाद खान की गिरफ्तार लाल किले के इलाके से हुई है। बताया जा रहा है कि सज्जाद खान दिल्ली में शॉल बेचने वाला बनकर रह रहा था। पुलिस ने इसे लालकिला के पास गुरूवार रात दबोचा। पकड़ा गया संदिग्ध पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुद्दसिर का करीबी बताया जा रह है, जिसे हाल ही में सेना द्वारा मार गिराया गया था।
खबरों के मुताबिक सज्जाद खान पुलवामा के मास्टरमाइंड मुदस्सिर से संपर्क में था। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षाकर्मियों ने एक मुठभेड़ में कश्मीर में मुदस्सिर को एनकाउंटर में मार गिराया था। अब सज्जाद की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक जैश दिल्ली में भी हमला कर सकता है। ऐसे में सज्जाद का पकड़े जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सज्जाद खान ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले का मास्टरमांइड जैश आतंकी मुदस्सिर और पाकिस्तानी आतंकी यासिर एक एप के जरिए फर्जी नम्बरों से बातचीत करते थे। जानकारी के अनुसार सज्जाद खान को मुदस्सिर ने दिल्ली में एक स्लीपर सेल स्थापित करने का काम सौंपा था। जैश-ए-मोहम्मद के 27 वर्षीय आतंकी सज्जाद खान का पुलावामा की रहने वाला है। गौरतलब है कि जांच एजेंसियों को पता चला था कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तैयारी एक महीने पहले से ही जारी थी, ISI ने जैश-ए-मोहम्मद, तालिबानी आतंकवादियों, हक्कानी नेटवर्क की साझा बैठक करवाई थी जिसमें पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी।
खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पुलवामा हमले से एक महीने पहले मसूद अजहर ने तालिबानी और हक्कानी नेटवर्क के आकाओं के साथ बैठक की थी। इसी हमले में तय हुआ था कि भारत में एक आत्मघाती हमला किया जाएगा। इस बैठक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने मैनेज करवाया था, बैठक बहावलपुर में हुई थी। आपको बता दें कि बहावलपुर में ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का अड्डा है, जहां से वो अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*